रोजाना जब ताऊ का पडोसी वहा से गुजरे तो ताऊ का तोता उसे कहता,
!! ओये भिखारी फ़िर आ गया तु!!
पडोसी बहुत तंग हो कर एक दिन ताऊ के पास शिकायत करने आया.तो ताऊ ने अपने तोते को बहुत डांटा.....अगले दिन जब पडोसी वहां से गुजरा तो तोता कुछ नही बोला......
थोडा आगे जा कर पडोसी ने मुड कर देखा तोते की ओर,तो तोता बोला
समझ तो गये ना....:)
************ ********* ********* ********* ********* ********* ******
एक भिखारी ने होटल ताज मै फ़ोन किया,
हेलॊ दुसरी तरफ़ से आवाज आई
ताज होटल !भिखारी बोला,
हेलॊ जल्दी से एक पिज्जा, एक पलेट बिरयानी, ओर रसमालई भेज दो.ताज होटल से..
किस नाम से भेजू सर !!
अरे भगवान के नाम से भेज दो
************ ********* ********* ********* ********* ********* *******
एक कार से चिडिया टकरा गई, ओर बेहोश हो गई,कार मालिक रहम दिल का था, उस ने चिडिया को उठाया ओर घर ला कर पिंजरे मै रख दिया,सोचा जब ठीक हो जायेगी तो ऊडा दुंगा.जब चिडिया को होश आया तो बोली ....
लगता है ड्राईवर मर गया, है भगवान !! तभी तो मुझे उम्र केद हो गई.
************ ********* ********* ********* ********* ********* ********
एक हवाई जहाज के पास से एक राकेट गुजरा............ ..अब जहाज को अपने ऊपर बहुत मान था कि मै बहुत तेज चलता हुं, ओर राकेट को देख कर हेरान रह गया, तो जहाज ने पुछा, भाई तुम इतना तेज केसे भाग लेते हो.....राकेट ने जबाब दिया, जब तुम्हारे पीछे आग लगे गी ना तुम भी तेज भागोगे.
************ ********* ********* ********* ********* *********
एक बार एक जाट ओर जाटनी का तलाक का केस आदलत मै गया, ओर जज भी एक महिला ही थी, जो बहुत ही अच्छी थी, सुनवाई शुरु हुयी तो जज साहिब ने उस जाट से पुछा कि
तुम इस से तलाक क्यो चाहते हो ??
जाट बेचारा सीधा साधा था, बोला जी मै तो नही चाहता, मै तो इसे घर मै रखना चाहता हुं,
फ़िर जज साहिब ने जाटनी से पुछा, आप क्यो नही रहना चाहती इन के संग,
तो जाटनी जो पहले ही गुस्से मै थी बोली एक हफ़्ता इस के संग रह के देख ले.
************ ********* ********* *
रवि ने अपने पक्के दोस्त को अस्पताल मै मरहम पट्टी करते देख कर पुछा, अरे यह कया हुआ ? आज सुबह ही तो मेने तुम्हे उस घुंघाराले बालो वाली सुंदरी के संग देखा था, दोस्त!! हां यार तुम ने अकेले नही मेरी सास ने भी देखा था.
************ ********* ********* ********* **
जज, जेबकतरे से..... वादा करो आगे से कभी जेब नही काटोगे,जेबकतरा-जज से.......जी मै वादा करता हुं मै आगे से कभी भी जेब नही काटूंगा, बल्कि साईड से ही जेब काटूंगा.
************ ********* ********* ********* *****
संता... यार बंता मै अपनी नयी कार से जा रहा था कि अचानक डाकू आ गये, फ़िर मेरी कार रोक कर, मेरा बटुवा छीन लिया, फ़िर मेरी घडी भी, यार फ़िर मेरी कार भी छीन ली.बंता... लेकिन तुम्हारे पास तो पिस्तोल थी. हां यार भगवान का शुकर उन की नजर मेरी पिस्तोल पर नही पडी.
************ ********* ********* ********* ********* ********* *
तीन ताऊ गांव मै एक ही खाट (चारपाई) पर सो रहे थे, चार पाई छोटी थी,ओर तीनो तंग हो रहे थे, तो एक ताऊ चारपाई से नीचे कपडा बिछा कर लेट गया,
अब ऊपर से एक ताऊ की आवाज आई भाई ऊपर आ जा अब जगह हो गई है..
************ ********* ********* *********
No comments:
Post a Comment